Our Mission

|| जय श्री चारभुजा जी की ||
!! वीर शिरोमणि राव जयमल मेड़तिया संस्थान मे आपका हार्दिक स्वागत है !!
राजपूताना रीत-रिवाज, संस्कृति, परम्परा और राजपूत होने पर हमें गर्व है। संस्थान का मुख्य उद्देश्य विश्व भर में रहने वाले वीर शिरोमणि राव दूदा जी मेड़तिया के सभी वंशजों को एक साथ एकमंच पर साथ लाने का है। संस्थान द्वारा समाजहित में सामाजिक, शैक्षिक, व्यापार, खेल और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में सदैव अच्छे कार्य करने का प्रयास निरंतर जारी है। आनेवाली पीढ़ी में राजपूताना संस्कृति जागृत रूप में रहे इसलिये हमें साथ मिलकर प्रयास करना है, और इस ग्रुप के माध्यम से सभी मेड़तिया राठोड़ों को एक दूसरे से जुड़कर मददगार बनने का हमारा विनम्र प्रयास है।

मेड़ता का इतिहास, शासक, काल, पर शोध, संरक्षण, लेखन तथा प्रकाशन करना|
राव दूदा, भक्तिसिरोमणि मीरा व जैमल जी को जयंती–समारोह नियमित रूप से आयोजन करना।
सक्षमता विड़िय कोष स्थापित करना जिससे विभिन्न सामाजिक गतिविधियों में सहयोग प्रदान कर सके।
विभिन्न गतिविधियों के इतिहास संरक्षण व प्रचार, प्रसार प्रचार माध्यम से।
समाज में विभिन्न स्तर पर आवश्यक सभी प्रकार का सहयोग करना।
धार्मिक व प्राचीन उल्लेखित स्थल, झुंझार, भोजिया स्थलों के विकास में सहयोग करना।

Our Vision

विशेष कार्यक्रम:

वीर शिरोमणि राव जयमल मेड़तिया जयंती उत्सव
तारीख: 13 अक्टूबर 2024 (रविवार)
समय: शाम 5 बजे से रात 10 बजे तक

स्थान:
शिव मंदिर पार्क, हनवंत-ए, मार्ग नं. 05, पावटा सी रोड, बी.जे.एस., जोधपुर

आयोजक:
राव जयमल मेड़तिया संस्थान, जोधपुर

आपका सहयोग अपेक्षित:
इस जयंती के सफल आयोजन के लिए आपका आर्थिक सहयोग महत्वपूर्ण है।
संपर्क विवरण:
नाम: विश्ववर्धन सिंह
खाता संख्या: 41313750680
IFSC कोड: SBIN0000659
PhonePe: 9829065900

सहयोग राशि ट्रांसफर करने के बाद, कृपया स्क्रीनशॉट सुभवीर सिंह मेड़तिया को (संपर्क: 98290 25296) साझा करें।

यह भव्य आयोजन वीर शिरोमणि राव जयमल मेड़तिया की जयंती को गरिमामय और उत्साहपूर्वक मनाने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है।

News & Media

Gallery